Qissa IPL Ka : When Chris Gayle wanted to Finish off Rashid Khan in IPL 2018 | वनइंडिया हिंदी

2020-06-25 4,872

KL Rahul recalled how an angry Chris Gayle wanted to finish Sunrisers Hyderabad spinner Rashid Khan in the Indian Premier League (IPL) 2018. Rahul and Gayle were recently hosted by their KXIP teammate Mayank Agarwal on his chat show Open Nets where they spoke about a range of topics from IPL, to life under lockdown and cricket in general. Recalling the incident involving Rashid, Rahul revealed how Gayle was pumped up to face the Afghanistan spinner and told Rahul that he would finish him if the SRH bowler stares at him.

क्रिस गेल, दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज. टी20 क्रिकेट के बेताज बादशाह. क्रिस गेल के आसपास कोई भी नहीं है टी20 क्रिकेट में. इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्कों का विश्व रिकॉर्ड इन्ही के नाम है. इतने बेख़ौफ़ बल्लेबाज होने के बावजूद भी क्रिस गेल को हमलोगों ने कम ही गुस्सा करते देखा है. हमेशा मैदान पर चहकते रहते हैं और हंसी मजाक करते हैं. बोले तो एक दम मस्त मौले किस्म के इंसान हैं. दूसरी ओर, राशिद खान. अफगानिस्तान के अबूझ स्पिनर. मौजूदा समय में टी20 के सबसे बेस्ट गेंदबाज. पर एक बार कुछ ऐसा हुआ जब क्रिस गेल को राशिद खान पर गुस्सा आया और वो उसके पीछे ही पड़ गए.

#RashidKhan #ChrisGayle #IPL2018